Australia have declared their 2nd innings at 312 for 2, handing the injury-hit India team an unlikely victory target of 407 runs. The visitors denied Marnus Labuschagne, Steve Smith and Cameron Green centuries but their attack was not able to prevent Australia racking up an imposing lead. Navdeep Saini and Ravichandran Ashwin grabbed a couple of wickets each while Jasprit Bumrah and Mohammed Siraj took one each for Team India.
भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला जारी है। रविवार 10 जनवरी को मुकाबले के चौथे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 87 ओवर में 5 विकेट खोकर 312 रन बनाए और इस तरह मेजबान टीम के पास 406 रन की बढ़त थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी की घोषणा कर दी। ऐसे में भारत को जीतने के लिए 407 रन बनाने होंगे।
#IndiavsAustralia #3rdTest #Day4